वक़्त कह रहा, बदल तु ज़रा ।
होश थाम ले, हिम्मत तो जुटा ||
खुद को पुकार के, थोड़ा दहाड़ ले |
भयभीत राह पर, संयम तो दिखा ||
वक़्त कह रहा, बदल तु ज़रा ।
धूमिल हुआ हुनर, सब्र गया बिखर |
कर दिया बेखबर, ये जान ले मगर ||
ख़ुदा चल पड़ा, साथ में तेरे |
विश्वास तो जगा, कदम तो बढ़ा ||
वक़्त कह रहा, बदल तु ज़रा ।
Check Facebook Page Of JoyMaker.In