तकलीफें दी है मैंने, एहसास भी है
पर विश्वास भी तो, आपसे ही है
मुश्किलों को समेटकर, रास्ते बना दीजिये
खुशियों को बिखेरकर, मुस्कुरा लीजिये
सत्य, सरल, साफ़ जिंदगी हो, आपके विचार हैं
रिश्तों की एहमियत भी, आपके ही संस्कार हैं
हुँ नासमझ सा, थोड़ा कच्चा-पक्का
पर हुँ तो आपसे ही, आप ही के जैसा
देखकर संघर्ष को आपके, पौधे से पेड़ हो रहा हुँ
सपनो से हकीकत का सफर, अब हौसलों से कर रहा हुँ
तकलीफें दी है मैंने, एहसास भी है
पर विश्वास भी तो, आपसे ही है
Check Facebook Page of JoyMaker.In