मुझे वो मेरा प्यार लौटा दो
मुझे मेरी जान लौटा दो
याद उसकी बहुत आती है,
आंखों में वो पल बन जाती है
आँखें लड़ते ही, “मुस्कान”आ जाती थी,
दोनो के चेहरे पर,
मैं देखते रहता था और वो
नजरें झुका लेती थी
कुछ पल के लिए दोनो,
एक दूजे में खो जाते थे
सोचते हैं उन लम्हों को,
जो एक पल में गुजर जाते थे
याद उसकी बहुत आती है,
आंखों में वो पल बन जाती है
मुझे वो मेरा प्यार लौटा दो
मुझे मेरी जान लौटा दो
Check Facebook Page of JoyMaker.In