क्यों हो रहा ये दर्द – Kyon Ho Raha Ye Dard

Kyon Ho Raha Ye Dard

क्यों हो रहा ये दर्द, क्यों रो रहा ये दिल
पिघल-पिघल, उमड़-उमड़
सिसक-सिसक, तड़प-तड़प

क्यों कह रहा ये मन
वो थी नहीं मेरी, वो है नहीं मेरी
फ़िर क्यों हो रहा ये दर्द, क्यों रो रहा ये दिल

क्यों हो रहा ये दर्द
Kyon Ho Raha Ye Dard

आंखें कह रही तु रो
सकल हो रहा धुआं
बहक रही है ये नज़र
कदम डगमगा सा रहा

बदल गई सी है जमीं
थम गया सा है बदन
सांसें चल रही मगर
क्यों मर गया सा हुँ

वो थी नहीं मेरी, वो है नहीं मेरी


Check JoyMaker.In at Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *