ख़फ़ा-ख़फ़ा से मुझसे – Khafa Khafa Se Mujhse

ख़फ़ा-ख़फ़ा से मुझसे

ख़फ़ा-ख़फ़ा से मुझसे, अब लोग रहने लगे।
मैं ऐसा हूं, मैं वैसा हूं, सब कहने लगे||

झूठी बुनियाद पर टिके थे, जो कुछ रिश्ते।
एक-एक कर, सब के सब, अब ढहने लगे||

ख़फ़ा-ख़फ़ा से मुझसे
Khafa Khafa Se Mujhse

नजरे मोड़कर चुपके से, मुझसे जो छुपने लगे |
उनको खबर नहीं, रास्तें ज़िन्दगी के फिर मुड़ने लगे||

ख़फ़ा-ख़फ़ा से मुझसे, अब लोग रहने लगे।
मैं ऐसा हूं, मैं वैसा हूं, सब कहने लगे||

फ़िर नई ख़ुशियाँ, नए लोग मिलने लगे।
वक़्त के साथ नए सपने बुनने लगे||

फ़िर कुछ अपनापन-सा लगने लगा।
जिंदगी जीने की कोशिश मैं करने लगा||

मैं ऐसा हूं, मैं वैसा हूं, सब कहने लगे||

Check Facebook Page of JoyMaker.In

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *