कह दुं मैं शुक्रिया – Kah Du Mai Shukriya

Kah Du Mai Shukriya

एक कदम तो चला, एक आस तो हुई
एक चिंगारी ही सही, कुछ उम्मीद तो बढ़ी

मन में हुई खुशी, एक एहसास जग पड़ा
साथियों से अपने, कह दुं मैं शुक्रिया

कह दुं मैं शुक्रिया
कह दुं मैं शुक्रिया

बेजान सी ना ये जिंदगी, मुझसे करले तु यक़ीन
सफर का ना पता मगर, रास्ता तो यही

मंजिल का पता अगर, यूं जान ले कोई,
भटकते जिंदगी की, राह पहचान लें सभी

एक कदम तो चला, एक आस तो हुई
एक चिंगारी ही सही, कुछ उम्मीद तो बढ़ी

मन में हुई खुशी, एक एहसास जग पड़ा
साथियों से अपने……

Check Facebook Page of JoyMaker.In

,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *