IPL T20 नाम है इसका – IPL T20 Naam Hai Iska

IPL T20 नाम है इसका

आओ सुनाऊं कहानी उसकी
फैन है सारी दुनिया जिसकी
IPL T20 नाम है इसका
भ्रष्ट ललित जनक है जिसका

खेल है ये भारत में प्यारा
नए तरीके का जग में न्यारा
सट्टेरियों की ईदी ले आये
पुराने खिलाडी भी पैसे कमाएं

IPL T20 Naam Hai Iska
IPL T20 Naam Hai Iska


मुंबई विजेता पांच बार का,
तो चेन्नई भी चार बार का
विराट के नाम रनों का ताज,
मस्त मलिंगा विकेट का बाज़

नए खिलाड़ी भी प्रतिभा दिखाएँ
पुरानों के साथ सीख पाएं
बात यही थी बस खुशहाल
जीत की होड़ ने बदल दी चाल

मौका मिलना अब दूर की बात
जो जितवाए वही सरताज
आपस में जहाँ हो लड़ने का आगाज़
बात फ़तेह की सुन लो आज

आओ सुनाऊं कहानी उसकी
फैन है सारी दुनिया जिसकी
IPL T20 नाम है इसका
भ्रष्ट ललित जनक है जिसका

Check Facebook Page of JoyMaker.In

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *