फिर से वही दिन, वही रात चाहिए
हर पल तेरा साथ चाहिए, मन में वो विश्वास चाहिए
खिलखिला कर हंसने की, वो हर बात चाहिए
उन नशीली आँखों का तेरे, मुझे राज़ चाहिए
पल-पल होठों पर, खुशियों की सौगात चाहिए
खूबसूरत दिल की तेरे, वो मधुर आवाज चाहिए
हर शाम देखकर आंह भरने का, वो एहसास चाहिए
चुपके से मुस्कुराने का तेरे, वो अंदाज़ चाहिए
फिर से वही दिन, वही रात चाहिए
हर पल तेरा साथ चाहिए, मन में वो विश्वास चाहिए
Check Facebook Page of JoyMaker.In