दुःख में हर शाम, खींच ले जिन्हें ।
चाहिए भरोसा, एक पल का बस उन्हें ॥
तोड़कर मन, जो खुद से रूठ पड़े ।
लगाकर गले, खुशियों से भर दो उन्हें ॥
यादें यादकर, हर रात जिनके दिल जले ।
आश्रा बनकर, एक आंस बना लो तुम उन्हें ॥
मायूश चेहरे, वो आँख दर्द से भरे ।
पकड़कर हाथ, नींद से जगा दो उन्हें ॥
पत्थरों से टकराकर, जो लड़खड़ाकर गिर पड़े ।
उम्मीद जगाकर, अपनी ज़िन्दगी बना लो तुम उन्हें ॥
चाहिए भरोसा, एक पल का बस उन्हें ॥
Check Facebook Page of JoyMaker.In