बदल गए रास्ते उम्मीदें भी
ना बदले तो सिर्फ, उनके होने का एहसास
हा वो महसूस जो होता था, एक दूजे के लिए,
एक दूजे न सही, होता तो है, किसी अपने के लिए
उसकी खबर नहीं, उसका पता नहीं, उसकी कोशिश भी नहीं
मगर ये दिल, आज भी ढूंढता रहता वो खुशी, किसी अपने के लिए
कसक सी दिल में है, एक हलका दर्द भी
कमी कहीं कुछ तो है, पर अब वो जज्बात नहीं
बदल गए रास्ते उम्मीदें भी
ना बदले तो सिर्फ, उनके होने का एहसास
Check Facebook Page of JoyMaker.In