राजनेता अनगिनत हैं इस देश में
पर जनता देखती न वो सख्सियत किसी भी रूप में
निडर प्रेरणादायक एक कवि,
अद्बुद्ध है विश्व में जिसकी मृदुल छवि
व्यक्ताओं में वो व्यक्ति है बड़े
पकड़कर राह हम जिस पर चल पड़े

गिरकर सहमकर जब भी डर लगे
रुककर ठहरकर याद कर लो तुम उन्हें
अंतरात्मा से आवाज़ ज्वलित हो उठे
कोई न था न होगा उन सा दिल बार बार कहे
चिंगारी से आवाज़ जन जन के जो बने
स्वामित्ता के लिए जो हर पल लड़ पड़े
उस बलिदानी का कौशल मैं क्या लिखुँ
अटल है अटल है अटल है प्रतिभा बस कहुँ
पर जनता देखती न वो सख्सियत किसी भी रूप मे
Check Facebook Page of JoyMaker.In